Current Affairs Quiz Hindi: कई प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो ताजा हालातों पर होते हैं। अक्सर इन्हीं सवालों पर कैंडीडेट्स गच्चा खा जाते हैं। दरअसल कैंडीडेट्स सिर्फ किताबी नॅालेज पर निर्भर होते हैं, तो वहीं वो करेंट अफेयर्स के मुद्दों को अनदेखा कर देते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ 24 एजुकेशन वेबसाइट ने कैंडीडेट्स की सहूलियत के लिए करेंट अफेयर्स के तहत ऐसे हीं सवालों की सीरिज़ शुरू किया है जिससे कैंडीडेट्स खुद को अपडेटेड रख सकते हैं।
1. वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक वन कवर हैं?
a) झारखंड
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) मेघालय
2. भारत ने अपना 70 वां संविधान दिवस कब मनाया था?
a) 22 जुलाई
b) 18 अक्टूबर
c) 26 नवंबर
d) 15 जनवरी
3. हर साल ग्लोबल हैंडवाशिंग डे कब मनाया जाता है?
a) 12 अगस्त
b) 6 सितंबर
c) 15 अक्टूबर
d) 20 नवंबर
4. संयुक्त डेजर्टनेशन के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के लिए COP14 की मेजबानी किस शहर ने की?
a) न्यूयॉर्क
b) ग्रेटर नोएडा
c) मास्को
d) लंदन
5. किस संगठन ने मुद्रा नोटों की पहचान करने में दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए ‘MANI’ ऐप लॉन्च किया?
a) वित्त मंत्रालय
b) भारतीय रिजर्व बैंक
c) NITI Aayog
d) सेबी
6. विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2019 में भारत को किस स्थान पर रखा गया?
a) 43 वें
b) 55 वां
c) 60 वां
d) 63 वां
7. अप्रैल के महीने में निम्नलिखित में से कौन सी तारीख को विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जाता है?
a) 23 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
8. डीएसपी दुर्गापुर स्टील प्लांट डे, दुर्गापुर में अप्रैल में निम्न में से किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 24 अप्रैल
b) 27 अप्रैल
c) 30 अप्रैल
d) 25 अप्रैल
9. भारत के सबसे प्रभावशाली आध्यात्मिक नेताओं में से एक सत्य साईं बाबा 24 अप्रैल 2011 को अपने गृह नगर आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में समाप्त हुए। हिंदू भक्तों ने उन्हें निम्नलिखित देवताओं में से एक अवतार माना है?
a) कपिला
b) दत्तात्रेय
c) नरसिंह
d) धनवंतरी
10. प्रसिद्ध ‘लठमार होली’ कहां खेली जाती है?
a) बरसाना
b) मथुरा
c) हम्पी
d) जयपुर
जवाब :-
1. b) मध्य प्रदेश
2. c) 26 नवंबर
3. c) 15 अक्टूबर
4. b) ग्रेटर नोएडा
5. b) भारतीय रिजर्व बैंक
6. d) 63 वां
7. a) 23 अप्रैल
8. a) 24 अप्रैल
9. b) दत्तात्रेय
10. a) बरसाना