Current Affairs Quiz Hindi: ऐसे कई सारे प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं जिसमे उम्मीदवारों से सबसे ज्यादा Current Affair से जुड़े सावाल पूछे जाते हैं और छात्र इन सवालों में सबसे ज्यादा फस जाते हैं, लेकिन हम लेकर आए है आपके लिए current affair के वो सवाल जिससे पढ़ाने के बाद कोई भी परीक्षा बड़ी ही आसानी से क्लियर कर पाएंगे।
इन सवालों के माध्यम से आप सभी को एक अइडिया भी लग जाएगा की आखिर तैयारी कैसे करनी है और आप इस बात से भी वाखीफ हो पाएंगे की वो कौनसा जोन है जहां आपको ज्यादा मैहनत करनी है।
सवाल:-
1. 4 अगस्त, 2020 को किस देश की राजधानी में भारी विस्फोट हुआ?
क) वियतनाम
ख) तुर्की
ग) पाकिस्तान
घ) लेबनान
2. भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन है?
क) जीसी मुर्मू
ख) सत्यपाल मलिक
ग) मनोज सिन्हा
घ) आरके माथुर
3. मनोज सिन्हा को किस केंद्र शासित प्रदेश का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है?
क)लद्दाख
ख)जम्मू और कश्मीर
ग)चंडीगढ़
घ)पुडुचेरी
4. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया गया?
क) 8 अगस्त
ख) 7 अगस्त
ग) 6 अगस्त
घ) 10 अगस्त
5. हिरोशिमा परमाणु बम हमले की 75 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई थी?
क) 5 अगस्त
ख) 4 अगस्त
ग) 7 अगस्त
घ) 6 अगस्त
6. भारत के किस राज्य में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा?
क) उत्तराखंड
ख) हिमाचल प्रदेश
ग) अरुणाचल प्रदेश
घ) सिक्किम
7. राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन कब किया जाएगा?
क) 8 अगस्त
ख) 14 अगस्त
ग) 15 अगस्त
घ) 10 अगस्त
8. किस देश ने टिक्कॉक के मालिक बायकेटेंस और वीचैट की मूल फर्म Tencent के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है?
क) अमेरिका
ख) भारत
ग) ब्रिटेन
घ) जापान
9. श्रीलंका की संसदीय चुनाव 2020 में निम्नलिखित में से किस पार्टी ने सिर्फ एक सीट जीती है?
क) यूएनपी
ख) SLPP
ग) जेवीपी
घ) एस जे बी
10. भारतीय संविधान के इतिहास में सबसे ज्यादा ‘controversial’ मामला कौनसा रहा है?
क) अयोध्या मामले (Ayodhya Cases)
ख) INA trials
ग) के.एम. नानावती v/s महाराष्ट्र राज्य
घ) उड़ीसा राज्य v/s राम बहादुर थापा
उत्तर:
1-घ, 2-क, 3-ख, 4-ख, 5-घ, 6-क, 7-क, 8-क, 9-क, 10-क