IGNOU OPENMAT, OPENNET: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) के बेसिक बीएससी नर्सिंग और मैनेजमेंट प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं। इन कोर्स की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू ने ओपेनमैट, बीएड और पोस्ट बेसिक (नर्सिंग) प्रवेश परीक्षा हॉल टिकट जारी किये जाने से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर 6 अप्रैल 2021 को जारी किए हैं।
IGNOU OPENMAT, OPENNET: अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
-सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
-इसके बाद होमपेज पर जनवरी 2021 के लिए OPENMAT पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम एवं सभी कोर्स के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद कंट्रोल नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म-तिथि डालें।
-अब आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्मेट में एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।
-अभ्यर्थी डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्देश-
– परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के लिए नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन साथ ले जाएं।
– परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गजेट, आदि ले जाना वर्जित होगा।
– स्टूडेंट्स को सुबह 9.15 बजे तक रिपोर्ट करना होगा और 10.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
– इसके अनुसार हर छात्र को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
– इसके अलावा परीक्षार्थियों को हाथ में ग्लव्स पहनना होगा।
– हैंड सैनिटाइजर भी साथ लाना होगा।
– बिना फेस मास्क के परीक्षा केंद्रों में एंट्री नहीं दी जाएगी