Rajasthan B.SC First Year Result 2020: राजस्थान युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जानें वाली बीएससी फर्स्ट ईयर परीक्षा 2020 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान युनिवर्सिटी बीएससी फर्स्ट ईयर के परिणाम(Uniraj B.SC First Year Result 2020) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों ने भाग लिया है वह राजस्थान युनिवर्सिटी बीए फर्स्ट वर्ष(Rajasthan B.sc 1st Year Result 2020) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से भी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते है।
Rajasthan B.sc 1st Year Result 2020: बीएससी फर्स्ट ईयर रिजल्ट ऐसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर Rajasthan B.sc 1st Year Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें।
– अब नए पेज पर अपना नाम और रोल नंबर देखें।
– अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Rajasthan B.sc 1st Year Result 2020: बीए फाइनल ईयर परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि राजस्थान युनिवर्सिटी देश की प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी में से एक है। इस युनिवर्सिटी के अंदर हजारों कॉलेज है और इन कॉलेजों में लाखों बच्चे पढ़ते है। इस युनिवर्सिटी का गठन सन् 1947 में हुआ था। यह भारत की सबसे पुरानी युनिवर्सिटी में से एक है।
इस युनिवर्सिटी का हेड ऑफिस जयपुर में है। युनिवर्सिटी हर साल समय समय पर कई परीक्षाएं आयोजित कराती है। देश भर में फैले कोरोनावायरस के समय भी युनिवर्सिटी ने किसी भी छात्र को बिना परीक्षा दिेये पास नहीं किया और हर छात्र की परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करके ली। राजस्थान युनिवर्सिटी के चांसलर फिलहाल गवर्नर कलराज मिश्र है और वाइस चांसलर डॉ. राजीव जैन है। इस युनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाएं सितंबर के महीनें में आयोजित की थी।