Rajasthan 10th, 12th board exams Time Table 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (RBSE 10th Board 2021) और राजस्थान कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 (RBSE 12th Board 2021) में भाग लेने वाले उम्मीदवारो के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान बोर्ड परीक्षा की तारीखों का छात्रों को लंबे समय से इंतजार है। इन परीक्षाओं में लाखों छात्र भाग लेने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट (RBSE Board Exams 2021 Date Sheet) किसी भी समय जारी की जा सकती है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा की डेटशीट जैसे ही जारी होगी वह आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर मौजूद होगी। इस परीक्षा में जो भी छात्र भाग लेने वाले है वह डेटशीट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्मय से भी परीक्षा का टाइमटेबल चेक कर सकते है।
Rajasthan 10th, 12th board exams Time Table 2021: बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल ऐसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद वहां पर अपनी परीक्षा के टाइमटेबल की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद वहां पर आपकी कक्षा की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
– इसे डाउनलोड कर ले या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
RBSE 10th Board Time Table 2021: राजस्थान 10वीं बोर्ड का टाइमटेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
RBSE 12th Board Time Table 2021: राजस्थान 12वीं बोर्ड का टाइमटेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
RBSE Board Exams 2021 Paper Pattern: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के पेपर पेटर्न में हुआ ये बड़ा बदलाव
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में इस साल पेपर में छात्रों की सहूलियत के लिए पेपर में सवालों के ऑप्शंस बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। जिसके बाद एक सवाल पर छात्र को जहां एक ही ऑप्शन मिलता था वहां पर अब उसे दो ऑपश्न दिये जा सकते है वही दो ऑपश्न वाले सवालों में तीन ऑपशन देने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रेक्टिकल परीक्षाओं में भी बदलाव किया गया है।
साइंस के स्टूडेंट्स को इस बार 20 की जगह 10 प्रैक्टिकल करने होंगे। शिक्षा विभाग ने कोरोना के चलते नंबर पैटर्न में बदलाव किया है। प्रायोगिक परीक्षा में स्टूडेंट्स को 15 अंक प्रैक्टिकल और 15 अंक प्रैक्टिकल रिकॉर्ड के आधार पर मिलेंगे। पिछली बार 20 अंक प्रैक्टिकल और 5 अंक वाइवा व 5 अंक रिकॉर्ड के आधार पर मिले थे।