REET 2021 Phase 1 Form Correction: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET 2021) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खब र सामने आई है। दरअसल राजस्थान शिक्षा बोर्ड कल यानि 23 फरवरी से रीट 2021 में करेक्शन विंडों ( REET 2021 Form Correction) की लिंक ओपन कर देगा। शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू किया गया ये पैनल छात्रों की सहायता के लिए 25 फरवरी तक खुला रहेगा। उम्मीदवार यहां नीचे डायरेक्ट लिंक से इसमें बदलाव कर सकते है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा फिलहाल ये पैनल केवल रीट फेज 1 परीक्षा (REET Phase 1 form Correction) के फार्म करेक्शन के लिए खुला रहेगा। रीट परीक्षा के फार्म में जिन भी छात्रों को बदलाव करना है वह आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser21.com पर जाकर इस परीक्षा के फार्म में बदलाव कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इसके फार्म में बदलाव कर सकते है।
REET 2021 Form Correction Video: रीट 2021 के फार्म में सिर्फ इन चीजों में कर सकते है बदलाव
REET 2021 Form Correction: रीट 2021 के फार्म में ऐसे करें बदलाव
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser21.com पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर लॉग इन करें।
– उसके बाद नए पेज पर REET 2021 Form Correction की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद आपका फार्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब इसमें ए़डिट बटन पर क्लिक करें।
– अब जिन जानकारी को बदलना है उन्हें बदलें।
– अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
REET 2021 Form Correction: रीट 2021 के फार्म में बदलाव के लिए यहां क्लिक करें