Sarkari Naukari | KGBV Meerut Recruitment 2021 : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 27 शिक्षिका एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि आज उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेरठ द्वारा जनपद के 5 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए 19 टीचिंग पदों – शिक्षिका और 8 नॉन-टीचिंग पदों (सहायक रसोइया, चपरासी और चौकीदार) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में 24 मार्च 2021 को जारी किया गया था।
इन पदों के लिए आवेदन जमा कराने का आज, 8 अप्रैल 2021 को आखिरी दिन है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे मेरठ जिला प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट, meerut.nic.in पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके इसके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवदेन की शुरुआत तरीख 24 मार्च 2021
आवदेन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2021
ऐसे करें आवेदन
शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मेदवार मेरठ जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या ऊपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उम्मीदवार इसे पूर्ण रूप से भरकर और अधिसूचना के अनुसार मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं
जानें योग्यता मानदंड
हिंदी के लिए स्नातक के अंतिम वर्ष में हिंदी अनिवार्य है |
अंग्रेजी के लिए स्नातक के अंतिम वर्ष में अंग्रेजी आवश्यक है|
अंश कालिक शिक्षिका (कंप्यूटर शिक्षा) – उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी और सम्बन्धित विषय में प्रशिक्षित स्नातक (बीएड तथा उसके समकक्ष एलटी)। इसके अतिरिक्त पीजीडीसीए या बीसीए या बीएससी कंप्यूटर साइंस या स्नातक सहित डोएक ओ/ए लेवल या डिप्लोमा।
अंश कालिक शिक्षिका (शारीरिक शिक्षा) – बीपीएड/सीपीएड/डीपीएड/ व्यायाम रत्न आदि उपाधि।
सहायक रसोइया, चपरासी और चौकीदार – कक्षा 8 उत्तीर्ण।
सभी पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा प्रावधानों के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 25 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
निर्धारित आयु
सभी पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा 1 अप्रैल 2021 को 25 वर्ष से काम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए