IAS Interview Questions : हर साल संध लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है। इन परीक्षाओं में सबसे मुश्किल परीक्षा होती है यूपीएससी आईएएसस परीक्षा। इस परीक्षा में लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता।कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की। इस परीक्षा में कई महत्वपूर्ण और रोचक सवाल पूंछे जाते है जिनको देख कर आपका दिमाग हिल सकता है। आइये आपको बताते है आईएएस परीक्षा में पूंछे जाने वाले 15 रोचक सवाल और उनके जवाब।
सवाल 1: अगर आपके पति आपसे 4 बच्चे पैदा करने को कहे तो आप क्या कहेंगी?
सवाल 2: एक दिन में 24 घंटे ही क्यों होते है 23 घंटे क्यों नही?
सवाल 3: क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं? (एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया)
सवाल 4: भगवान राम ने अपनी पहली दीवाली कहाँ मनाई थी?
सवाल 5: एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
सवाल 6: शरीर का कौन सा अंग है जो बचपन से लेकर बड़े होने तक बिल्कुल भी नही बढ़ता?
सवाल 7: किस देश में दो राष्ट्रपति होते है?
सवाल 8: यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
सवाल 9: क्या आप नाम न लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते हैं?
सवाल10: क्या इन्फेक्टेड मच्छर के काटने से AIDS हो सकता है?
उत्तर 1: पहले उन्हें (पति को) समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें ना बोल दूंगी। क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है, परिवार नियोजन ही सबसे सफल है और जरुरी भी है।
उत्तर 2: पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम एक दिन मान लेते हैं और इसी लिए एक दिन में हम इसे एक दिन मान लेते है।
उत्तर 3: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी ।
उत्तर 4: दिवाली राम के बाद शुरु हुई थी इसीलिये उन्होंने दिवाली मनाई ही नही।
उत्तर 5: वह रात में सोता है
उत्तर 6: आंख
जवाब 7: सना मरिन
उत्तर 8: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
उत्तर 9: कल, आज और कल।
उत्तर 10: एड्स का वायरस मच्छरों के पेट में जिंदा नहीं रह पाता। मच्छर का पाचन तंत्र उसे पचाकर नष्ट कर देगा है। अगर कोई मच्छर किसी HIV पॉजिटिव को काटने के बाद किसी हेल्दी शख्स को काटेगा भी तो संक्रमण नहीं फैलेगा।
एंडोमोलॉजिस्ट डॉ. एम.एम. महोबिया का कहना है कि हर मच्छर हर वायरस का कैरियर (वाहक) नहीं होता। जैसे कि मादा एनाफिलीज मच्छर सिर्फ मलेरिया फैलाती है लेकिन डेंगू और चिकनगुनया नहीं उसी तरह डेंगू और चिकन गुनया फैलाने वाला एडीज इजिप्टाई मच्छर मलेरिया नहीं फैलाता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर मच्छर के भीतर हर तरह के वायरस सरवाइव नहीं कर पाते।